Wednesday, December 24, 2008
Mere Desh Ka Jhanda - by Mohit
Here is a nice song composed and sung by
Mohit Gupta
. Recorded simply on laptop and with a guitar, Mohit brilliantly brings out emotions about nation in his composition.
Lyrics (in hindi):
मेरे देश का झंडा जब जब यह लहराएगा,
मेरी हर साँस में यह मिट्टी की खुश्बू लाएगा
इसके लिए ना रहूं तो कोई शिकवा नही,
फिर मेरा कफ़न बन कर जन्नत मुझको ले जाएगा (२)
टिहूँ ओर समंदर, रेती रेगिस्तान, यह वादियाँ,
पीली सरसों, हंसते चेहरे, खुश्बू से भरा यह जहाँ
जहाँ कबीर और ग़ालिब के हुए नगमे जवान,
वक़्त आया तो सरहद पे मिट गये नौजवान
कर गये बसंती अपना चोला यह सब जहाँ,
खड़ा हिमलय देखता है सब कुर्बनियाँ
मेरे देश का झंडा जब जब यह लहराएगा,
तब तब मेरा तन, मन, सर फक्र से ऊँचा हो जाएगा
मेरे देश का झंडा जब जब यह लहराएगा,
मेरी हर साँस में यह मिट्टी की खुश्बू लाएगा
इसके लिए ना रहूं तो कोई शिकवा नही,
फिर मेरा कफ़न बन कर जन्नत मुझको ले जाएगा
फिर मेरा कफ़न बन कर जन्नत मुझको ले जाएगा
No comments:
Post a Comment
Newer Post
Older Post
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment