Monday, August 18, 2008

आओगे जब तुम ओ साजना...

आओगे जब तुम ओ साजना...
आओगे जब तुम ओ साजना॥
अंगणा फूल खिलेंगे॥
बरसेगा सावन... बरसेगा सावन...
झूम झूम के॥
दो दिल ऐसे मिलेंगे॥

आओगे जब तुम ओ साजना॥

नयना तेरे कजरारे है॥
नयनो पे हम दिल हारे है॥
अंजाणे ही तेरी नैनो ने॥
वादे कीये कयि सारे है॥
ससॉं की लै ... मथम चले॥
तोसे कहे....
बरसेगा सावन ...बरसेगा सावन॥
झूम झूम के॥
दो दिल ऐसे मिलेंगे॥
आओगे जब तुम ओ साजना...
अंगणा फूल खिलेंगे॥

चंदा को ताकु रातो मैं ...
है जिंदगी तेरी हाथोमे...
पलाकोपे झिलमिल तारे है॥
आणा भरी बरसातो मै॥
सॅपनोका जहाँ...
होगा खीला खीला...
बरसेगा सावन ... बरसेगा सावन...झूम झूम के...
दो दिल ऐसे मिलेंगे..
आओगे जब तुम ओ साजना...

(PS: This song is from movie 'Jab We Met', definitely not written by me.)

7 comments:

ओहित म्हणे said...

a good collection dude ... would be also good to include the original references of movie ...

keep posting ...

Shastri JC Philip said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में इस नये चिट्ठे का एवं चिट्ठाकार का हार्दिक स्वागत है.

मेरी कामना है कि यह नया कदम जो आपने उठाया है वह एक बहुत दीर्घ, सफल, एवं आसमान को छूने वाली यात्रा निकले. यह भी मेरी कामना है कि आपके चिट्ठे द्वारा बहुत लोगों को प्रोत्साहन एवं प्रेरणा मिल सके.

हिन्दी चिट्ठाजगत एक स्नेही परिवार है एवं आपको चिट्ठाकारी में किसी भी तरह की मदद की जरूरत पडे तो बहुत से लोग आपकी मदद के लिये तत्पर मिलेंगे.

शुभाशिष !

-- शास्त्री (www.Sarathi.info)

Shastri JC Philip said...

एक अनुरोध -- कृपया वर्ड-वेरिफिकेशन का झंझट हटा दें. इससे आप जितना सोचते हैं उतना फायदा नहीं होता है, बल्कि समर्पित पाठकों/टिप्पणीकारों को अनावश्यक परेशानी होती है. हिन्दी के वरिष्ठ चिट्ठाकारों में कोई भी वर्ड वेरिफिकेशन का प्रयोग नहीं करता है, जो इस बात का सूचक है कि यह एक जरूरी बात नहीं है.

वर्ड वेरिफिकेशन हटाने के लिये निम्न कार्य करें: ब्लागस्पाट के अंदर जाकर --

Dahboard --> Setting --> Comments -->Show word verification for comments?

Select "No" and save!!

बस हो गया काम !!

Udan Tashtari said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है. नियमित लेखन के लिए मेरी हार्दिक शुभकामनाऐं.

वर्ड वेरिपिकेशन हटा लें तो टिप्पणी करने में सुविधा होगी. बस एक निवेदन है.

तरीका महाचिट्ठाकार शास्त्री जी ने बता ही दिया है हटाने का.

संगीता पुरी said...

नए चिट्ठे के साथ आपका स्वागत है........आशा करती हूं कि आप अपनी प्रतिभा से हिन्दी चिट्ठाजगत को मजबूती देंगे........ बहुत बहुत धन्यवाद।

अभिषेक मिश्र said...

Badhiya hai blog aapka, swagat mere blog par bhi.(Pls remove unnecessary word verification.)

shama said...

Swagat hai tahe dilse...kabhi hamare gharbhee aayen.. !